बछरावां रायबरेली- बुजुर्ग महिला को सांड ने मारा हालत गंभीर- ग्राम पंचायत उचौरी विकासखंड बछरावां जनपद रायबरेली कलावती पत्नी स्वर्गीय बैजनाथ 80 निवासी ग्राम व पोस्ट उचौरी विकासखंड मथुरा जनपद रायबरेली अपने दरवाजे से बगल में पड़ोसी के घर जा रही थी अचानक आवारा सांड ने मारा महिला की हालत गंभीर है जिसका इलाज जिला अस्पताल रायबरेली में चल रहा है।
जिसकी नाक की हड्डी फैक्चर हो गई है आवारा साड़ कई लोगों को मार चुका है जिससे कि गांव के लोगों में दहशत का माहौल है बुजुर्ग महिला के परिवार में कोई नहीं है वह अकेली गांव में रहती है जब महिला पर अवारा सांड के हमले से आवाज आई तब पड़ोसी देश दौड़े तो महिला की जान बच सकी जिसमे मेवालाल, रोहित, राम सुमिरन, अंकित सिंह,शिवा सिंह, आदि लोग भी मौजूद थे जिसे हमेशा की तरह जनता की सेवा में सदैव उपस्थिति रहने वाले जनसेवक अनन्त सिंह'अन्नू' ने तत्काल नजदीक चिकित्सक के पास ले गए।
https://raebareliexpress.in/en/a6XjP
जिसमें चोट अधिक होने के कारण 108 एम्बुलेंस से सीएचसी बछरावां लाया गया डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया जहां पर बुजुर्ग महिला का इलाज चल रहा है
फेसबुक पेज को लाइक करना बिल्कुल न भूले


