रिपोर्ट-- सागर तिवारी
ऊँचाहार,रायबरेली--- क्षेत्र के खजुरी ग्राम सभा में राजा जितेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा पूर्व बीडीसी सूर्य विक्रम सिंह के नवनिर्मित कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूती देंने के लिए रणनिति तैयार की गई।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से क्षेत्र के अरखा गाँव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रचार-प्रसार योजना के अवध क्षेत्र उपाध्यक्ष राजा जितेन्द्र बहादुर सिंह ने खजुरी गाँव निवासी पूर्व बीडीसी सूर्य विक्रम सिंह के घर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उनके नावनिर्मित बैठक कक्ष का फीता काटकर उदघाटन किया।
तथा वहां मौजूद कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों, से पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की तथा भाजपा को मजबूती देने के लिए कार्य करने के साथ हर सम्भव व बड़े कदम उठाने की बात कही साथ में रामगढ़ प्रधान मुन्ना सिंह ने सभी के सम्मान में स्वागत गीत के माध्यम से लोगों का मन मोहा इस अवसर पर मौके पर श्री रामेश्वर बहादुर सिंह जिला पंचायत प्रत्याशी जसवंत सिंह शंभू पूर्व प्रधान खजुरी गंगा भगत सिंह समरजीत सिंह रामस्वरूप बीडीसी अजय टिल्लू डॉक्टर शिव मूर्ति जितेंद्र सिंह गुरुजी दिलीप राजन गुरु संग्राम राजू बबलू कछवाह पूर्व बीडीसी राजेशभदौरिया राम दत्त पांडे धनु जयदीप पिंकू अमित डॉ धर्मेंद्र आलोक विकास अरुण सिंह राकेश योगेंद्र शिवम विद विक्रम सिंह डब्लू सिंह रविंद्र विक्रम सिंह कुनाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे
फेसबुक पेज को लाइक करना बिल्कुल न भूले


