बछरावां रायबरेली--- कभी-कभी कोई व्यक्ति इतना पशुवत बर्ताव करता है की उसके इंसान होने पर संदेह होने लगता है ऐसा ही एक वाकया स्थानीय थाना अंतर्गत रामपुर समोदा में देखने को मिला जहां एक 10 वर्षीय बालिका के साथ दो दरिंदों के द्वारा बलात्कार किया गया स्थानीय थाने मैं दिए गए प्रार्थना पत्र मेंजागेश्वर पुत्र रामदयाल निवासी रामपुर मजरे समोदा ने अवगत कराया है कि उस के गांव के हीं निवासी सुजीत पुत्र खुशीराम पासी तथा उनके एक रिश्तेदार द्वारा उनकी10 वर्षीय नातीन के साथ जबरिया बलात्कार किया गया है दिए गए प्रार्थना पत्र में जागेश्वर ने अवगत कराया है।
कि वह अपने खेतो में जो रेन अल्पिका के किनारे हैं वहां काम कर रहा था उसे बुलाने के लिए उसकी 10 वर्षीय नातिन खेत की ओर आ रही थी तभी अपने खेतों में दवा डाल रहे सुजीत द्वारा अपने मामा के लड़के के साथ मिलकर मेरी नातिन को जबरिया खेतों में घसीट लिया गया और दुष्कर्म किया गया जिस पर मेरी नातिन चीखने लगी चीख सुनकर जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो यह लोग मेरी नातिन को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए इस संदर्भ में पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि यह प्रकरण उनकी जानकारी में आया है प्रथम सूचना अंकित करते हुए घायल बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है तथा फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है जो घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इस तरह के अपराधियों को किसी तरह बख्शा नहीं जाएगा तथा कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी!
फेसबुक पेज को लाइक करना बिल्कुल न भूले


